बाबा नगरियां पहुंचे लाखो कांवरिया

0
816
garibnath

केसरिया रंगो से भर गए शहर
पहलेजा से पैदल चलकर रविवार को लााखे कांवरिया बाबा नगरिया पहुंच गए है, और अभी आने का सिलसिला जारी है, वर्षा नही होने के कारण ज्यादातर कांवरियो को चलने में काफी दिक्कते हुई, कई के पांवो में फोड़े पड़ गए है, हालांकि रास्ते में अधिकांश कांवरिया पथो पर चिकित्सा शिविर लगाए गए है, जहा कांवडियो का इलाज किए जा रहे है, मुजपफरपुर के बाध पोखर, आरबीटीएस और आरडीएस काॅलेजो में 20 हजार से अधिक कांवरिया पहुंच चुके है, कुछ कांवरिया वहा के बिजली विभाग और गंडक विभाग में ठहर गए है, तो कुछ शहर के माई स्थान, दीपक सिनेमा कैम्पस, जिला स्कूल और साहू पोखर आ गए है, वही दूसरी ओर जिला प्रशासन ने सभी ठहराव स्थलो पे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए है, वरीय अधिवक्ता डा0 अजय नारायण सिन्हा, जेडीयू नेता विश्वजीत कुमार, आरजेडी के नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव, अधिवक्ता दिनेश राउत ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, आरडीएस और आरबीटीएस काॅलेजो में कावडियो की भीड़ अत्याधिक है, लेकिन दोनो स्थलो पर निगम की ओर से पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नही है, सफाई व्यवस्था भी नदारद है। फिर भी स्वंय सेवक अपने स्तर से कांवडियों को पेयजल उपलबध करा रही है। बहरहाल, कांवरिया पथ गौरोल, तुर्की, रजला, फकूली, बाध पोखर, और सराय केसरिया रंगो में पूरी तरह सरोबार है, बचचा बम, काकी, बम चााचा बम, और मम्मी बम के साथ लखड़ाते उत्साह के साथ बढ़ रहे है। कांवरिया बाबा नगरिया दूर है तो जाना जरुर है और भोले बाबा पार लगाएंगे बेरा आदि नारे के साथ आगे बढ़ रहे है। प्रशासन रास्ते में भी कांवडियों के लिए सुरक्षा का चाक चैबंद व्यवस्था किया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here