प्रीपेड मीटर से खत्म हो जाएगी समस्याएं

0
712
nitish-neww

बोले बिहार के सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफेंसिंग के जरीए बिजली आपूर्ति में और सुधार के लिए 4855 करोड़ योजनाओ का उद्घाटन किया, उद्घाटन के बाद सीएम ने कहा, पुराने सभी फाल्ट मीटर बदल दिए जाएंगे, और उसके बदले बहुत जल्द प्रीपेड मीटर लग जाएंगे। प्रीपेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओ की समस्याएं खत्म हो जाएगी। कोरोना काल में उपभोक्ताओ राहत के ए राज्य सरकार ने बिजली खपत पर पहले से ज्यादा सबसिडी दे रही है, सीएम ने कहा बिजली विभाग के अधिकारियों को पुराने सभी जर्जर तारो को बदलनेे का आदेश दिए गए है, बिहार में अब लालटेन कीी जरुरत नही है, जनता ने फिर मौका दिया तो खेेतो तक पानी पहुंचाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को छोेटी-छोटी नदियो को जोड़ने का आदेश दिए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here