पूर्व डिप्टी सीएम मोदी खाली किए बंगला

0
611
sushilmodi

राज्य सभा सदस्य चुने जाने के बाद मंगलवार को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सरकारी बंगले को खाली कर दिया, पटना के पांच देशरत्न स्थित सरकारी आवास छोड़ने के बाद फिलहाल वो विधान पार्षदों के लिए बने आवासीय परिसर के आवास संख्या 52 में रहेंगे. बता दें कि 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगला अपने आप में खास है, क्योंकि ये बिहार सरकार में उपमुख्य मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने वाले को दिया जाता है, वर्ष 2015 में डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव को यह बंगला आवंटित हुआ था. इसके बाद उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील कुमार मोदी पांच देशरत्न मार्ग में आए थे. गौरतलब है कि बिहार में इस बार तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी के रूप में दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं. अब यह बंगला किसे मिलेगा इसका इंतजार किया जा रहा है, इस बीच सियासी गलियारे में यह भी चर्चा है कि जब सुशील मोदी दिल्ली जाएंगे तो वहां उन्हें दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बंगला आवंटित किया जा सकता है. सूत्र बताते हैं कि सुशील मोदी को वहीं 12 जनपथ का बंगला मिलेगा, जिसमें रामविलास पासवान रहा करते थे. हालांकि आवंटन के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी क्योंकि लोजपा के एनडीए में रहने या न रहने को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here