पुलिस को करनी होगी अपराध नियंत्रण

0
672
dgg

बोले महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, बिहार में पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए खुली छूट है, फिर भी क्राईम होते है तो यह शर्म की बात है, अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होती तो बिहार से अपराधी पलायन कर गए होते। राज्य के सभी थाने में डासियर है, उसमें दुर्नामो का रिकर्ड है, अगर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई होती तो बिहार का हाल कुछ और होता। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत देते हुए कहा, काम के प्रति वफादार बने, वरना बख्से नही जाएंगे। पुलिस महानिदेशक ने थाने में ज्यादातर भूमि विवाद के मामले जाते थे, लेकिन पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से हिचकती है, उन्होंने कहा इसके चलते कानून-व्यवस्था को प्रभावित नही होने देंगे। अधिकांश थाने के मालखाना का हाल खास्ता है, सभी एसपी को इसमे सुधार लाने का आदेश दिए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here