पश्चिम बंगाल में सुपर इमरजेंसी

0
682
griraj

बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज
केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, इंदिरा शासन में 44 साल पहले देश के अंदर इमरजेंसी लगाए थे, वह इमरजेंसी लोगो के जेहन में आज भी बार-बार कौंध रहे है, उस समय बंगाल के सीएम कांग्रेस के गोद में थी तो उसका असर होना स्वभाविक है, बंगाल में तो पहले वाले इमरजेंसी से भी बड़ा इमरजेंसी लागू है, वहा बंदे मातरम और जय श्री राम कहने पर गोली मार दी जाती है, और जेल भेज दिए जाते है, वहा के सीएम के इजाजत के बिना बंगाल में कोई नेता जा नही सकता। विपक्षियों के धरने-प्रर्दशन पर भी रोक लगा दी जाती है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here