तोे दरभंगा पहुंचेगी कोटा से स्पेशल ट्रेन

0
623
darbhanga

डीएम ने स्टेशन का लिया जायजा
राजस्थान और बिहार सरकार में समझौते के बाद कोटा और अन्य क्षेत्रो में फंसे बिहार के 15 हजार से अधिक छात्रो, अप्रवासी मजदूरो और अन्य को बिहार आने का रास्ता साफ हो गए, ये सभी देश में लाॅक डाउन लागू होने के बाद बाहर फंस गए थे, दरभंगा डीएम और एसएसपी स्अेशन गए और हालातो का जायजा लिए, दोनो अधिकारियों ने वहा सुरक्षा के लिए तैनात किए गए अधिकारियों को कई आदेश दिए, दोनो अधिकारियों वहा पोस्ट किए गए अफसरो को चेताते हुए कहा, लाॅक नियमो में कोई चूक हुई तो कठोर कार्रवाई होगी। कोटा से पहले चरण में रविवार को स्पेशल टेन छात्रो, मजदूरो और अन्य को लेकर बिहार पहुंच रही है, फिर दूसरे चरण में टेन चार को खुलेगी, दरभंगा स्टेेशन पर सुरक्षा का कड़े इंतजाम किए गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here