जेडीयू और बीजपी से ज्यादा विधायक आरजेडी के पास

0
601
tejas

बोले प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

INAD1

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा, सरकार जमीन कब्‍जा रही है, आरजेडी के पास जेडीयू और बीजेपी से ज्‍यादा विधायक है, नियमत दोनो दल से ज्‍यादा बर्गफीट जमीन आरजेडी को मिलना चाहिए, तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को माइक्रो ब्लागिंग साइट पर एक वीडियो जारी करते हुए हमला किया। तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, जेडीयू  कार्यालय- 66000 वर्ग फीट, MLA-41।, BJP- 52000 वर्ग फीट, MLA- 74, और RJD- 19842 वर्ग फीट, MLA- 75। तेजस्वी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री से सबसे बड़ी पार्टी राजद के कार्यालय के लिए सबसे कम आवंटित जमीन की सच्चाई पर सवाल पूछ लिया तो आदतन गुस्सा आ गया। सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जदयू ने विधायकों के फ्लैट तोड़कर जमीन कब्जाई है।  आरजेडी अधिवक्‍ता प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महासचिव सह वरीय अधिवक्‍ता रजनीकांत यादव ने सीएम की आदत है कि सच कहने पर वे आग बबूला हो जाजे है, राजद बिहार में सबसे बडी पार्टी है, इस लिहाज से राजद को दोनो दलो से कार्यालय खोलने के लिए ज्‍यादा भूमि मिलनी चाहिए, सीएम को सच से भागना नही चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here