चौथे दिन भी अपराध और चमकी पर हंगामा

0
628
biahr-vidhan-sabha

सदस्यो ने वेल में की नारेबाजी
लोकसभा चुनाव के बाद विधान सभा का सत्र तो शुरु हुआ, लेकिन सभी सत्र हंगामे की भेट चढ़ गयी। बुधवार को भी सदन में अपराध और चमकी बुखार का मामल छाए रहा। आरजेडी के सदस्यों ने बिहार में बढ़ते अपराध और चमकी बुखार पर सरकार से कई सवाल पूछे। लेकिन सरकार के जबाव से विपक्ष संतुष्ट नही हुए और वेल में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हालांकि सभाध्यक्ष सभी सदस्यों को शांत रहने के लिए आग्रह तो किए, लेकिन उतेजित सदस्य शांत नही हुए। सदन में हंगामे का दौर तो तीन दिनो से चल रहे है, लेकिन पटना में होते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव चैथे दिन भी सदन नही गए, लेकिन उनके बदले दल का कमान उनकी मां श्रीमती राबड़ी देवी संभाल रही थी। हंगामे के दौरान राज्य के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने 29 अरब 58 लाख का कृषि बजट सदन में पेश किए, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here