घर के पास ले सकेंग करोना वैक्सीन

0
629
vacc

पटना डीएम ने दिया निर्देश

15 से 18 आयु वर्ग के बच्चे जो अपने स्कूल में किसी कारणवश टीका नहीं ले पाए हैं या स्कूल में टीका लेने में असुविधा हो रही है तो ऐसे बच्चे अपने निकटवर्ती स्वास्थ केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं। प्रशासन ने बच्चों के लिए शहरी क्षेत्र में 48 टीकाकरण केंद्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में सभी 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था की है। डीएम ने सभी टीकाकरण केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया है कि बच्चों का टीकाकरण प्राथमिकता के तौर पर करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इन केंद्रों पर बच्चों के अलावा प्रिकॉशनरी डोज लेने वाले भी टीका ले सकते हैं। वैसे सभी बच्चे जिनका जन्म 2007 अथवा उसके पूर्व हुआ हो, उनके अभिभावक अपने बच्चों को संबंधित स्कूल अथवा निकटतम टीकाकरण केंद्र पर टीका दिलवा सकते हैं। 

INAD1

स्कूल के अब तक छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण कार्य को पूरा कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलवार सूची तैयार करने तथा फॉलोअप कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों की भी सूची बनाकर टीका दिलाने का निर्देश दिया। 14 जनवरी 15 जनवरी एवं 17 जनवरी को फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर के प्रिकॉशनरी डोज के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here