इंका प्रदेश अध्यक्ष डा0 अजय का इस्तीफा

0
641
ajay

बोले दल पे हावी हो गए कुछ स्वार्थी
झारखंड में विधान सभा चुनाव का अभी एलान नही हुआ है, महज चार महीने बच गए है चुनाव होने में। लेकिन कांगेस ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिए है, वहा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अजय ने शुक्रवार को दल के कई नेताओ पर स्वार्थ की राजनिती करने का आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है, उधर बिजेपी ने वहा चुनाव जितने के लिए सारी तैयारिया कर ली है, डा0 अजय ने कहा, उनके दल में कुछ ऐसे नेता है, जो दल से उपर फैसले लेते है, उन्होंने लोकसभा चुनाव में दल की हुई करारी हार ठीकरा दल तीन बड़े नेताओ सुबोध कांत सहाय, रामेश्वर उरांव और प्रदीप बालमुचू पर फोड़ते हुए कहा, अगर टिकट सही को दिया गया होता, तो झारखंड का नजारा कुछ और होता। चुनाव के मैदान में बेटे और रिश्तेदरों को उतार दिया गया, और होने वाले विस चुनाव में भी यही तैयारी चल रही है, एक सवाल पर उन्होंने कहा, वह अपना इस्तीफा पार्टी हाईकामन को भेज दिए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here