शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैटिक परिणाम
सोमवार को खुलेगा 16 से ज्यादा मैटिक छात्र-छात्राओ का भाग्य का पिटारा। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चैधरी दोपहर के बाद किसी समय परिणाम घोषित कर देंगें। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि मैटिक परीक्षा में 16 लाख 84 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए है, रिजल्ट जारी किए जाने की सारी तैयारिया कर ली गई है, बिहार देशभर में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकार्ड बनाएगा।