सुशांत मामले की जांच से मुंबई पुलिस का इंकार

0
1361
sushant

बिहार पुलिस पहुंची कोटक महिन्द्रा बैंक
सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाईड मामले रंग में आ गया है, और सुशांत के पिता के शिकायत पर बिहार पुलिस के चार सदस्यीय टीम मुंबई में जांच शुरु कर दी है, पड़ताल के दौरान बिहार पुलिस के अधिकारियों को कई ऐसे सबूत हाथ लगे है, जिससे माफियो को बच निकलना मुश्किल होगा, बिहार पुलिस के जांच के बाद मुंबई पुलिस ने सुशंात सुुसाईड कांड की जांच बंद कर दी है, वहा के गृह राज्य मंत्री शंभू राजदेव भाई ने कहा, मुंबई पुलिस के जांच में बिहार पुलिस का हस्तक्षेप होना कही से भी उचित नही है, वही वहा के बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने कहा, मुंबई सरकार सुशांत मामले की जांच किसके कहने पर सीबीआई को नही देना चाह रही है, जरुर कोई दाल में काला है, बीजेपी के एक और बड़े नेता आशीष सेलार ने कहा, जांच नही करने पर मुंबई पुलिस का कोई बयान नही आया है, लेकिन न जाने गृह राज्य मंत्री ने कैसे यह बयान दे दी। यह भी एक बड़ा सवाल है। बहरहाल, बिहार पुलिस के अफसर गुरुवार को फिर रिया चक्रवर्ती की तलाश में उसके घर गयी, लेकिन नही मिली, हालांकि पकड़े जाने के भय से रिया फिलहाल दिल्ली में है और उउसने अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी देश के सुप्रीम अदालत में दायर की है, रिया के याचिका पर सुप्रीम अदालत में अभी सुनवाई होना है, बिहार पुलिस के अधिकारियों ने जहा सुशंांत का खाता है, वहा यानी ब्रांदा स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक पहुंची और सुशंात के खाते को खंगाला, इधर ईडी के अधिकारियों ने बिहार पुलिस के अधिकारियों से एफआईआर की काॅपी मांगी है, मुंबई में जांच कर रहे बिहार पुलिस के अधिकारियोें ने कहा, रिया समेत 10 लोगो को पूछताछ के लिए जल्द नोटिस दी जाएगी। शुक्रवार को सुशंात के मैनेजर से कई अह्म सवाल पूछा जाना है। एक नौकर से पूछताछ हो चुकी है, अन्य से पूछताछ होना है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here