कोर्ट ने किए फैसला सुरक्षित
सुशांत खुदकशी केस में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, और सुनवाई के दौरान पहले रिया चक्रवर्ती्र के अधिवक्ता ने मुंबई पुलिस का पक्ष रखते हुए कहा, बिहार पुलिस को मुंबई में जाकर जांच करने का कोई अधिकार नही है, वही कांग्रेस की ओर से रखे गए अधिवक्ता ने कहा, बिहार पुलिस के जांच पर सवाल उठाते हुए कहा बिहार पुलिस की यह कार्रवाई संवैधानिक ढ़ाचे केे बिरुद्व हैं तो केंद्र सरकार के अधिवक्ता तुसार मेहता ने कहा, मुंबई पुलिस ने जो कोर्ट में बंद लिफाफे दी है, वह जांच के बदले रिपोर्ट दी है, दो महीने से ज्यादा हो गए अभी तक मुंबई पुलिस ने एफआईआर नही की है जो जांच कैसे करेगी। वही बिहार सरकार के अधिवक्ता महेन्द्र सिंह ने बहस करते हुए कहा, मुंबई सरकार सीबीआई जांच से इसलिए भाग रही है कि उस कांड में मुंबई के काबिना मंत्री संलिप्त है, जो वहा के सीएम का कुछ लगता है।