बोले खोदा पहाड़ निकली चुहिया
मुंबई केे गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को सुशांत केस की सीबीआई जांच पर तंज कसते हुए कहा, डेढ़ महीने हो गए, लेकिन अभी तक परिणााम सामने नही आए, पुरानी कहावत हैे कि खोदा पहाड़ तो निकली चुहिया। उन्होंने पत्रकारो के सवाल पर कहा, मुंबई पुलिस की जांच पर कई सवाल उठाए गए, सवाल उठाने वाले अब सीबीआई पर क्योे नही उठा रहे सवाल।