बोले भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज
भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने मुंगेर में रविवार को पत्रकारो से बात करते हुए कहा, 15 साल पूर्व बिहार में जंगल राज चल रहे थे, अधिकांश सड़को का हाल खास्ता था, नीतीश कुमार सीएम बने तो राज्य की अधिंकांश बदहाल सड़के दुरुस्त हो गई, बिहार में पहले लोगो को बिजली मिलना मुश्किल थी, जल के लिए तरस जाते थे, अब सभी घरो तक बिजली और पानी दोनो पहुंच गए, बिहार का बजट पहले जहा सिर्फ 22 हजार करोेड़ थे, उसे सीएम ने बढ़ाकर दो लाख करोड़ कर दिया। बिहार में कई नए अस्पताल खोले गए, दरभंगा को एयरपोर्ट दिया गया।