बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को फिर पटना में विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा, बिहार में एनडीए की सरकार आयी तो लव जिहाद पर कानून बनाए जाएंगे। इसके लिए बिहार के सीएम से बात की जाएगी। उन्होंने दावे के साथ कहा, इस चुनाव में एनडीए को दो तिहाई से ज्यादा सीटे मिलेगी। विपक्ष मुंगेरी लाल का हसीन सपने देख रहे है, नौकरी के सवाल पर उन्होंने कहा, तेजस्वी नीतीश के मंत्रीमंडल में डिप्टी सीएम थे, दो साल से ज्यादा समय तक रहे, उनसे पूछिए कितने लोगो को उन्होंने नौकरी दी, उनके माता-पिता बिहार में 15 साल राज किए, कितने की नियुक्तियां की यह सवाल भी तेजस्वी से पूछा जाना चाहिए, तेजस्वी सिर्फ नौकरी के नाम पर बिहार के नौजवानो को गुमराह कर रहे है।