
एडवोकेट्स एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, मुजफ्फरपुर डॉ कुंदन कुमार के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह ने की, मंच का संचालन पूर्व सदस्य बिहार स्टेट बार काउंसिल उमेश प्रसाद सिंह ने किया, सभागार में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने अनुमंडल दंडाधिकारी पूर्वी के द्वारा सेवा काल में किए गए कार्यों की प्रशंसा की, साथ ही डॉ कुंदन कुमार ने भी न्यायिक कार्यों में विद्वान अधिवक्ताओ के अहम भूमिकाओ की विस्तार से चर्चा करते हुए और कुछ ऐसे पलो को याद करते हुए भावुक हो गए, सभा में उपस्थित अधिवक्ता में राम बाबू सिंह, बी.के.लाल(महासचिव), रजि अहमद, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, रजनी कांत यादव प्रदेश महासचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ राजद, संतोष कुमार, अजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपमाला, आमोद कुमार, रूपा झा, दिनेश राउत, प्रीति कुमारी, विकास कुमार, अखौरी विवेक रंजन सहाय, गौतम सिंह, राहुल कुमार, बिमलेश कुमार, मदन कुमार समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे, सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अधिवक्ता बी.के.लाल ने की और आए सभी को शुभकामनाएं दी ।