आईटी खंगाल रही संपतियो की आय
इनकम टैक्स अधिकारियों ने गुरुवार को शहर के एक बड़े व्यापारी सह वार्ड 46 के पार्षद नंदू साह के 6 बड़े ठिकोनो पर अचानक छापेमारी की, अधिकारियो कका दल उनके संपतियो का आय से मिलान कर रही है, अधिकारियो ने बताया कि नंदू बाबू ने जो रिर्टन दाखिल किए है, उसमें संपतियों के मिलान ेके बाद काफी अंतर पाए गए है, जांच चल रही है, इस मामले में फिलहाल कुछ बोलना सही नही होगा। सूत्रो की माने तो नंदू बाबू ने कई बड़े प्र्रतिष्ठान खोल रखा है।