लोकतंत्र में नागरिक अधिकारों का काफी महत्व

0
621
amir-subhani

बोले गृह विभाग के एसीएस अमीर सुब्बानी
राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अमीर सुब्बानी ने पटना में शनिवार को पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट पर उठ रहे सवालो पर कहा, लोकतंत्र में व्यक्तिगत स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों का बहुत महत्व है। अधिकारी एक दायरे में रहकर काम करते हैं, ताकि किसी के अधिकार का हनन न हो। सरकार की मंशा लोगों की स्वतंत्रता और संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाना नहीं है, बल्कि सरकार का मकसद अपराधियों और कानून तोड़नेवालों को ठेका लेने से वंचित रखना है। सरदार पटेल भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर सुबहानी ने कहा कि सरकार के विभिन्न कार्य विभागों (वर्क्स डिपार्टमेंट) द्वारा जारी ठेका लेने के लिए चरित्र प्रमाणपत्र पहले से अनिवार्य है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि स्वच्छ छवि के लोगों को ठेका मिले। सरकार ने पिछले दिनों इसे दोहराया है। यदि किसी को ठेका मिला है और उसकी शर्तों के तहत वह किसी अन्य व्यक्ति को सब-कांट्रैक्ट देता है तो उसे भी चरित्र प्रमाणपत्र देना होगा। इसी के आलोक में पुलिस मुख्यालय ने आंतरिक आदेश जारी किया है, ताकि अपराधियों को ठेका न मिले। बस स्टैंड, घाट, नाव घाट, पार्किंग का ठेका लेने वालों को भी चरित्र प्रमाणपत्र देना होगा। साथ ही उनके द्वारा नियुक्त स्टाफ का भी पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here