बोेले सीएम योगी आदित्य नाथ
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ ने बुधवार को बिहार के पालीगंज में एक चुनावी सभा में आरजेडी पर चारा बम का धमाका करते हुए कहा, जो लालू गाय और भैंसो को नही छोड़ा वह किसको छोड़ेगा। पशुओ के लिए चारे को भी लालू खा गए, बिहार की विकास तो किए नही और जो कर रहे उसपर उनके पुत्र अनाप-शनाप बोल रहा है, फिलहाल लालू जी चारा घोटाले में जेल के अंदर है, और जेल के अंदर से चुनाव के लिए गाईड लाइन जारी कर रहे है, बीजेपी ने राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयास किया, तो उसमें भी कांग्रेस और आरजेडी ने अड़चने डाली, लेकिन बीजेपी ने जो वादा किया उसे निभाया, और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, भाजपा देश की बात करता है, और कंग्रेस-आरजेडी के लोग परिवाद की बात करते है। बीजेपी ने गरीबो को मुपत में अनाज देने की जो वादा किए, उसे पुरा किया। लालू जी तो गरीबो के लिए अनाज भी हजम कर गए है, केंद्र सरकार ने काश्मीर में धारा 370 खत्म की, अब पाकिस्तान से आए आतंकी जवानो पर हमला नही कर पाएंगे, हमला किए तो उनका राम नाम सत्य हो जाएगा। पीएम ने आतंकियो को पाकिस्तान में धुसकर मारने का जो वादा किया, उसे निभाया, इसपर भी कांग्रेस के लोग सैनिको के पराकर्म पर सबूत मांगे गए।