लालू के रिहाई को बैठे अनशन पर
पटना के राजेन्द्र पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को अपना किडनी देने का एलान किया, राजेनद्र का कहना है कि उनके राज में गरीबो के लिए बहुत काम हुए, अभी उनका एक किडनी काम नही कर रहा है, लाललू की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को गांधी मैदान के पास राजेन्द्र और रामचीत चंद्रवंशी अनशन पर बैठ गए है, दोनो का कहना है कि देश और गरीबो के लिए लालू जी ने बहुत कुछ किया है, जेल में उनकी हालत ठीक नही है, और बिहार के सत्ता रुढ़ दल उनके पीछे पड़ा हुआ है, ऐसी हालत में उन्हें परिवार की जरुरत है, लेकिन उन्हें जमानत नही होने दिया जा रहा है, दोनो की बातो का समर्थन करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, दुश्मनी तो होती है, लेकिन जान लेकर नही, बिहार सरकार लालू यादव की जान लेेने पर अमादा है, और उन्हें जेल से निकलने नही दिया जा रहा है, जमानत के समय सरकार कोेई न कोई पेंच फंसा देती है।