माॅॅनसून में और बढ़ेगी कोरोना वायरस

0
716
corona

बिहार में कोरोना से बीमार हुए 5807
संक्रमण के आंकड़े मुंबई में 94 हजार तो दिल्ली में 32 हजार पार गए है, मौत के आंकड़े में दिल्ली से मुंबई आगे है, बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते जा रहा है, फिर जांच के बाद पाॅजेटिव केस सामने आए है, मौत के आंकड़े 33 से 34 हो गए, बिहार में संक्रमितो का आंकडा 5807 हो गए, मुबंई के सीएम ने अपने राज्य में लाॅक डाउन बढ़ाने का संकेत दिए है, और वही दूसरी ओर बिहार के सीएम ने जिले के सभी डीएम से वैसे क्षेत्रो को चिन्हित करने का आदेश दिए है जहा संक्रमण का केस ज्यादा निकल रहे है, पटना में 294, मुजपफरपुर में 131, मधुबनी में 260, दरभंगा में 136, और सीतामढ़ी में 87 लोग कोरोना संक्रमित है, कुछ ही दिनो के बाद माॅनसून दस्तक देने वाली है, माॅनसससून के बाद मुंबई, दिल्ली और देश के अन्य राज्यो का क्या होगा हश्र! मुंबई के वैज्ञानिको की माने तो तापमान गिरने और नमी पड़ने पर वायरस ज्यादा फैलेंगे। क्योंकि वायरस सुखे में कम और नमी में ज्यादा ताकतवर हो जाता है, वायरस मुजपफरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, पटना, नालंदा और सारण में तेजी से पांव पसार रहा है, फिलहाल गया का तापमान तो हाई है, और राज्य के अन्य जिलो में कम है। माॅनसून शुरु होते तापमान कम हो जाएंगे, और मरीजो के आंकड़े बढ़ जाएंगे। देखे नए मरीजो के आंकड़े टेबल में:-

INAD1

1 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here