आरजेडी 136 सीटो पर लड़ेगी चुनाव
महागठबंधन में तय कर लिए गए है, सीटो का फार्मूला। सीटो को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस अलाकमान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच बाते हुई, आरजेडी के वरिष्ठ नेता मृत्यजंय तिवारी ने कहा, आरजेडी 134 से 136 सीटो पर चुनाव लड़ेगी, तय किए गए फार्मूले के अनुसार, कांग्रेस को 68, सीपीआई एमएल कोे 19, सीपीआई और सीपीएम को 10 सीटे दी जाएगी। आरजेडी अपने हिस्से से बीआईपी पार्टी को 10-12 सीटे देगी। वैसे महागठबंधन का हिस्सा जेएमएम भी उन्हें भी चुनाव लड़ने के लिए दो सीट दिया जाना है। एक सवाल पर उन्न्होेंने कहा, एक दो में लिष्टो का फाइनल कर दिया जाएगा।