मजदूरो को लाने में सरकार ने खिंचे हाथ

0
701
sushilmodi

बोले डिप्टी सीएम संशाधन कहा
राज्य सरकार लाॅक लागू होने के पूर्व बिहार से बाहर फंसे लाखो प्रवासी श्रमिको को फिलहाल लाने से हाथ खड़े कर दिया हैए गुरुवार को यह खुलासा करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों को बताया कि बिहार के पास उतना संशाधन कहा हैए जो बाहर फंसे मजदूरो को लाया जा सके। फिलहाल कोरोना को लेकर बिहार लाॅक किए गए है और एसी हालत में मजदूरो को लाने के लिए राज्य से बाहर बसो को भेजना संभव नही हैए बहरहालए बिहार के बाहर 10 लाख से अधिक श्रमिक कमाने गए हैए और ज्यादातर श्रमिक पंजाबए दिल्लीए असम और कोलकता में फंस गए हैए बाहर गए श्रमिको का हालत यह हो गए है कि उनके पास खाने तक को पैसा नही हैए वहा की सरकारे उन्हें नजरअंदाज कर रखा है। कोटो में भी पढ़ने गए 10 हजार से अधिक छात्र फंसे हुए हैए फिलहाल इनके सवाल को डिप्टी सीएम टाल गए है। वही दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहाए सरकार की इच्छाशक्ति खत्म हो चुकी हैए सरकार चाह ले तो बिहार के मजदूर असानी से आए जाएए लेकिन सरकार सोचे तब न।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here