मंगलवार को होगा 94 सीटो के लिए मतदान

0
789
biharelection

सुरक्षा का किए गए पुख्ता इंतजाम
28 अक्टूबर को प्रथम फेज का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गए, और दूसरे फेज में बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी के बलसंड, रुन्नीसैदपुर औैर मुजपफरपुर के मीनापुर, बरुराज, साहेगंज, समेत कई अन्य जिलो में मतदान 3 नवंबर को होना है, आयोग के निर्देश पर सभी डीएम ने मतदान केंद्रो पर सुरक्षा बल तैनात कर दी है, तीन अक्टूबर को पटना में भी चुनाव होना है, वहा के डीएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। चैक-चैराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में 15 हजार पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती अलग-अलग जगहों और मतदान केंद्रों पर की गई है। इसके साथ ही जिला पुलिस बल के पांच हजार सशस्त्र बलों के जवान तैनात रहेंगे। वहीं तीन हजार होमगार्ड के जवानों को भी मतदान के दिन ड्यूटी पर लगाया गया है। बूथ के करीब पारा मिलिट्री फोर्स के जवान रहेंगे। किसी भी तरह के संदिग्ध पर नजर पड़ते ही पुलिस उसे हिरासत में ले लेगी। जरूरत पड़ी तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। हर रोज गाड़ियों की चेकिंग का निर्देश अधिकारियो को दिए हैं। चुनाव के रोज बिना काम के सड़क पर तफरीह करने वालों पर कानून का डंडा पड़ेगा। एसएसपी ने कहा है कि पटना जिले के तीन संवेदनशील क्षेत्र दानापुर, मनेर और बख्तियारपुर में विशेष नजर रखी जा रही है। आला अफसरों को खुद वहां गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसी जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here