भू-माफियो के कब्जे से मुक्त होगा तालाब

0
762
nitishhh

सीएम ने डीएम को दिए आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के केंद्रीय हाॅल में जल संकट, बाढ़ और सुखाड़ पर एक सर्वदलीय बैठक आयोजित किए, बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेजप्रताप शामिल नही हुए, लेकिन बैठक में उनके दल के कई नेता गए और सुझाव भी दिए, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने 70 तलाबो का सवाल उठाते हुए कहा, अधिकांश तलाबो पर भू-माफियो का कब्जा है, कुंए भी बदहाल है। सीएम ने उनकी बातो को सुनने के बाद सभी डीएम को भू-माफियो के कब्जे सभी तलाबो को मुक्त कराने का आदेश दिए, विधायक ने कहा, अधिकांश तलाबो में नाले की गंदे जल गिराए जा रहे है, लेकिन वहा का प्रशासन अभी तक तलाबो की उराही नही किया है, सीएम ने इस मामले में भी डीएम को कार्रवाई करने का आदेश दिए। इसके अलावे सीएम ने इन समस्याओ को जल्द दूर करने के लिए सीएस को वहा तत्काल एक अतिरिक्त सहायक डीएम की पोस्टिंग करने का आदेश दिए। सदस्यो के सवाल पर सीएम ने कहा, सरकार के आपदा प्रबंध के खजाने पर पहला अधिकार नागरिको का है, सभी बदहाल सार्वजनिक कुएं बहुत जल्द दुरुस्त किए जाएंगे।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here