बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा, तेजस्वी इस चुनाव में देश तोड़ने वाली ताकते कांग्रेस से हाथ मिली तो उसी की भाषा बोलने लगें, एक वार उनके पिता ने भी चुनाव में भूरा बाल साफ करने की बात की तो उन्हें बिहार के लोगो ने सबक सिखा दिया, और फिर इस चुनाव में हार को देखते हुए तेजस्वी ने बाबू सहबो पर हमला बोला। जातिवाद की राजनीति करना छोड़ दे तेजस्वी, नही तो बिहार की जनता उन्हें फिर सबक सिखा देगी। मंत्री ने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी के राज में सब एक समान है, उनके रहते गरीबो पर कोई हमला नही कर सकता, मोदी के राज में आतंकियो की जगह जेल में है।