मांझी 25 तक रहेंगे प्रोटेम स्पीकर
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध नही होगा। एनडीए ने अध्यक्ष के लिए बिजेपी विधायक विजय सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है तो आरजेडी ने एनडीए उम्मीदवार के मुकाबले अवध किशोर चैधरी को उतारा है, हालांकि एनडीए को विधानसभा में बहुमत है, लेकिन जोर जोड़ की राजनीति में कुछ नही कहा जा सकता है, आरजेडी के एक विधायक का दावा है कि कुछ निर्दल विधायक और अन्य विधायक उनके उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालेंगे। वही एनडीए उम्मीदवार आरजेडी के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा, चुनाव परिणाम के बाद विपक्ष की दावे का पोल खुल जाएगी।