बोले आरजेडी सांसद मनोज झा
आरजेडी सांसद मनोज झा ने पटना में बुधवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, बीजेपी ने सीटो की घोषणा के बाद बिहार एनडीए में एक बड़ी चाल दी हैे, बीजेपी ने एक ऐसे अद्भूत मोबाईल नेटवर्क टावर विकसित किया है, जिसका एक नेटवर्क चिराग के साथ है तो दूसरा नीतीश कुमार के साथ। नीतीश ने अपनेे कोटे से मांझी को सात सीटे तो बीजेपी ने बीआईपी को चुनाव लड़ने के लिए 11 सीटे दी है, जेडीयू फंस गए बीजेपी के चाल में।ं