बिहार में फिर मिले 155 नए पाॅजेटिव

0
760
corona

खास बाते
बंदी में मजदूरो और वित रहितो का क्या होगा
स्कूल के शिक्षको का भी हाल बुरा
और आंकड़ा पहुंच गए 6736 पार

कोरोना तेजी से बिहार में पांव पसार रहा है, और कोई ऐसा दिन नही जो नए पाॅजेटिव सामने नही आते हो। आंकड़ा 7 हजार पहुंचने में सिर्फ 234 कम रह गए है, कोरोना बंदी में जो सरकारी सेवक है, उन्हें तो भोजन की कोई चिंता नही है, लेकिन उन मजदूरो, निजी स्कूल के शिक्षको और वित रहित काॅलेज के कर्मियो का क्या होगा, जो रोज मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, चिल्ला कर थक गए लेकिन इनकी समस्याओ पर सरकार बंद आंखे नही खोली। और इधर राज्य में मानसून ने भी दस्तक दे दी है, और सामने बााढ खड़ा है, मानसून में तो मुजपफरपुर या राज्य के अन्य क्षेत्रो में सड़को पर कीचड़ और जलजमाव होना कोई नई बात नही है, और सरकार के मंत्री जल जमाव नही होने का दावा तो हर सीजन के पहले करते है, लेकिन उनके दावे की खोल बरसात गिरते खुल जाती है, जांच के बाद बिहार में फिर 24 घंटे, के अंदर 155 नए लोग पाॅजेटिव पाए गए है, मरीजो के आंकड़े पहुंच गए 6736 पार। मधुबनी में 300 पहुंचने में 4 कम रह गए है, दरभंगा में 173, समस्तीपुर में 164, बेतिया में 115, मोतिहारी में 150, सीतामढ़ी में 119, शिवहर में और मुजपफरपुर में 177 मरीज हो गए है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here