बिहार में फिर मिले कोरोना के 5 नए मरीज

0
1106
corona

तो आंकड़ा पहुंचा 118 के पार
मौलाना के कोरोना बम फूअने के बाद मरीजो के आंकड़े बढ़ते चले जा रहे है, बुधवार को बिहार के अररिया में कोरोना से एक बृद्व की मौत हो गयी, कोरोना से मरने वालो के आंकड़े तीन हो गए, वैसे पुरे भारत में कोरोना से 640 से अधिक लोग काल कलवित हो चुके है और हजारों लाइन में खड़े है, बिहार में कोरोना के फिर 5 नए मरीज सामने आए है, पटना के खाजपुरा में तीन, मातिहारी में एक तो नालंदा में फिर एक मरीज कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है, मरीजो के आंकड़े हो गए 118। भारत में भी कोरोना के आंकड़े 20 हजार पार कर गए है, हालांकि मातिहारी में एक कोरोना पाॅजेटिव पाए जाने के बाद नेपाल सीमा से सटे सभी जिले के डीएम अलर्ट हो गए है, सूचना है कि सीतामढ़ी में कोरोना से तीन संक्रमित हुए है और मुजपफरपुर में फिलहाल कोई संक्रमित नही हुए है, लेकिन 200 से अधिक संदिग्ध श्रेणी में रखे गए है। वैसे तो गया में पहले से पांच कोरोना पाॅजेटिव पाए गए थे, जिसमें चार ठीक होकर धर चले गए है, लेकिन वहा बुधवार को फिर एक कोरोना पाॅजेटिव पाए गए है। राजद नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव ने कहा, सरकार ने डोर टू डोर कार्यक्रम चलाने का एलान तो कर दिया है, लेकिन सरकार के यह काय्रकर्म सड़को पे नही उतरे, सड़को पर यह कार्यक्रर्म उतरा होता तो कुछ हद तक कोरोना मरीजो का पता चलता।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here