कोरोना से 249 लोगो की गई जान
बिहार में फिर फूटा कोरोना बम, कोरोेना से हलात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहा है, कोरोना से 249 लोगो की मौत भी हो चुकी है, सोमवार को मधपुरा में दो कोरोना मरीजो की मौत हो गई, बिहार में 24 घंटे के अंदर टेस्ट के बाद 2192 नए लोग पाॅजेटिव पाए गए है, पटना में फिर कोरोना का 553 और मुजपफरपुर में 53 नए केस सामने आए है, और कोरोना से मुजपफरपुर में 1997 लोग बीमार है, 24 घंटे में सर्वाधिक आरा में 1089 लोग संक्रमित हुए है, सोमवार को पटना के गार्डिनर रोड में तो हद हो गया, एक महिला गस खाकर बेहोश हो गयी, लेकिन कोरोना केे खौफ कारण उसके पास कोई गया नही, इसी तरह पटना के बोरिंग रोड में भी एक इंसान कांपते गिर गया, वहा पुलिस के जवान भी थे, लेकिन वहा मौजूद जवान कोरोना के भय गिरे इंसान के पास नही गया। यह हाल तो है बिहार के रक्षक का।