बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद

0
588
crime

बाढ़ में युवक को मारी गोली
सीएम के लाख कोशिशो के बाद नही सुधर रहा बिहार का कानून और व्यवस्था, बिहार में पुलिस सुस्त तो अपराधियों के हौसले बुलंद है, रविवार को दिन दहाड़े बाढ़ के बख्तियारपुर के सिरसी गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी, वहा के डाॅक्टरो ने चिंताजनक हालत में घायल युवक को पटना रेफर कर दिया है, अभी इस घटना पर धुल की परते जम भी नही पायी थी कि पटना में लूटेरो ने दिन दहाड़े रंगतिा नामक एक महिला के घर में धूसकर लाखो रुपए लूटकर गोल हो गए, लूटेरे सेल्समैन बनकर आए थे, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस तो पहुंची लेकिन तब तक सभी लूटेरे फरार हो गए थे, सभी लूटेरो के चेहरे सीसीटीबी में कैद हो गए है, सुपौल में अपराधियों ने एक युवक को घर में धुसकर गोली मारी दी, मौके पर पुलिस तो पहुंची, लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे, पूर्णिया में भी एक युवक को अपराधियों ने पीट पीटकर मौत की नींद सुला दिया, मुजपफरपुर में भी अपराधियों के हौसले सातवे आसमाप पे है, सात दिन पहले अधोरिया बजार के एक होटल के कमरे से दो शव मिले, लेकिन पुलिस अभी तक सही हत्यारो को पकड़ने में विफल है, बिहार में शराबबंदी तो है, लेकिन यहा सवाल उठता है एक के कमरे में शराब कैसे पहुंची। मुजपफरपुर के मीनापुर में भी अपराधियों ने दिन दहाड़े रीशु नामक एक व्यक्ति को गोली मार दी, रीशु को अभी तक होश नही आए है, ब्रहमपुरा थाने के राहुल नगर गुमटी के पास बदमाशो ने सेवा निवृत फौजी सुभाष सिंह की बाईक के डिक्की से सवा लाख उड़ाकर चंपत हो गए, पुलिस को इस मामले में भी अभी तक कोई सफलता हाथ नही लगी है, उसी दिन करजा थाने के पकड़ी पकोही गांव में अपराधियों ने भीम अर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजित को गोली मारकर हत्या कर दी, उनके हत्या के बाद गांव में दहशत है, गांव में पुलिस चैकसी बढ़ा दी गई है। मुजपफरपुर के हथौड़ी में अपराधियों ने बालेश्वर मल्लिक नामक एक अधेड़ को पीट पीटकर मौत के हवाले कर दिया, पुत्र के बयान पर थाने में एफआईआर दज कर ली गई है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here