बिहार के शराब माफिया पर कसा शिकंजा

0
652
nitish-neww

सीतामढ़ी के कई होटलो में भी छापेमारी
सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में लाॅ एंड आॅर्डर की बैठक के दौरान सूबे के सभी डीएम को शराब माफियो पर शिकंजा कसने का आदेश दिए थे, और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रविवार को सीतामढ़ी औैर गोपालगंज में अधिकारियोें ने छापेमारी कर 50 लाख से अधिक के अवैघ शराब जब्त किए गए, अधिकारियों ने सीतामढ़ी के कई होटलो में भी छापेमारी की तो वहा कई लोग शराब पीते पकड़े गए, डीएम अभिलाषा कुमारी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा, सुरसंड पंप के पास एक टक पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेेशी शराब जब्त की गयी है, पकड़े गए टक राजस्थान का है, और बिहार के लिए शराब वही से चली थी, जब्त किए गए शराब की कीमत 25 लाख से ज्यादा है, छापेमार दल के अधिकारियों ने तीन शराब तस्करो को धर दबोचा है, जिससे पूछताछ चल रही है। वही गोपालगंज पुलिस ने बलथी चेेक पोस्ट के पास दिन के 2 बजे एक टक पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है, पुलिस ने इस मामले में दो को हिरासत में लिया है, जब्त किए गए शराब 25 लाख है।

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here