खत्म हुए दोेनो के कार्यकाल
बिहार के दो बड़े मंत्रियो नीरज कुमार और अशोक चौधरी ने शुक्रवार को मंत्री पद छोड़ दिए है, दोनो के एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो चुके है, मंत्री नीरज कुमार ने कहा संवैधानिक रुप से कार्यकाल खत्म होने के बाद मंत्री पद पर बने रहना उचित नही है, चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा, बिहार में फिर एनडीए सरकार बनाने जा रही है, दो चरणो के संपन्न हुुए चुनाव में ही एनडीए को बहुमत मिल जाएगी। एनडीए तीसरेे चरण का चुनाव भी रिकार्ड मतो से जितेगी।