बिहार के उत्पल बने लोकसभा के महासचिव

0
526

जमुई के मलमपुर के रहने वाले है
केंद्र सरकार ने बिहार के सेवानिवृत तेज तर्रार आईएएस उत्पल कुमार को लोकसभा का नए महासचिव नियुक्त किया है, केंद्र सरकार के इसस कार्रवाई से उत्पल सिंह के गांव में हर्ष है, जमुई के मलमपुर गांव के ग्रामीणो ने बताया कि उत्पल शुरु से पढ़ने में मेधावी था, शिक्षा के क्षेत्र में उसकी पकड़ गहरी है, सरकार ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी, उसे पुरी मेहनत से निभाया। गांव का नाम उसने देश में रौशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here