जमुई के मलमपुर के रहने वाले है
केंद्र सरकार ने बिहार के सेवानिवृत तेज तर्रार आईएएस उत्पल कुमार को लोकसभा का नए महासचिव नियुक्त किया है, केंद्र सरकार के इसस कार्रवाई से उत्पल सिंह के गांव में हर्ष है, जमुई के मलमपुर गांव के ग्रामीणो ने बताया कि उत्पल शुरु से पढ़ने में मेधावी था, शिक्षा के क्षेत्र में उसकी पकड़ गहरी है, सरकार ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी, उसे पुरी मेहनत से निभाया। गांव का नाम उसने देश में रौशन किया।