नही माने इंका नेता गोहिल की बात
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी आरजेडी से बेहत खफा है, रुढ़े मांझी मांग रहे मोर, वैसे तो रुढ़े मांझी को मनानेे में महागठंधन के कई नेता लगे है, लेकिन मांझी मानने को तैयार नही।ं बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को मांझी से मिलने गए, और महागठबंधन पर बाते हुई, लेकिन मांझी गठबंधन में को-आर्डिनेशन से कम पर सहमत नही हुए, हालांकि मांझी पर बीजेपी के प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने डोरा डालते हुए कहा, महागठबंधन में मांझी कई वार ठगे गए, एनडीए में पहले थे, फिर लौटकर वही आएंगे। वही दूसरी ओर आरजेडी प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी कहते है एनडीए तो डूबती नैया है, मांझी जी उसपर सवार हुए तो डुब जाएंगे। राजनीति में दांव-पंेच तो चलता रहता है, लेकिन पूर्व सीएम मांझी की माने तो वे आरजेडी के मूड से बेहद खफा है और बहुत जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकते है।