पशु विभाग ने किए अलर्ट
देश के उडीसा समेत 5 राज्यो में बर्ड पलू ने फिर दस्तक दे दी है, बिहार के पशुपालन निदेशक ने भी इसके मध्येनजर सूबे के सभी पशुपालन अधिकारियों को सचेत कर दिया है, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बिहार में बर्ड पलू की कोई शिकायत अभी नही आए है, लेकिन इसी समय बर्ड पलू दस्तक देती है, पिछले वर्ष मुजपफरपुर के पारु, देवरिया और साहेबगंज में अचानक कई कौवे मरे पाए गए थे, सूबे के सभी अधिकारियों को मुर्गी फाॅर्म का निरीक्षण कर समूचित दवा का छिरकाव कराने का आदेश दिए गए है, साथ ही सभी फाॅर्म के मालिको से कहा गया है कि अचानक कोई मुर्गी मरती है तो इसकी सूचना विभाग को फौरन दे।