आरजेडी ने वर्थ डे पर निकला पोस्टर
चुनाव परिणाम निकलने से पहले आरजेेडी ने जो पोस्टर निकाले है, उसमें तेजस्वी यादव को कृष्ण का अवतार बताया गया है, हालांकि आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेेजस्वी यादव ने चुनाव नतीजे निकलने के बाद अपने समर्थको कोे संयम बरतनेे कोे कहा, आरजेेडी केे प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने कहा, तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए है, पिता के नही आनेे पर उनका जन्म दिन सादगीपूर्ण तरीकेे से मनाए गए हैे, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, 10 नवंबर को सभी परिणाम घेेाषित कर दिए जाएंगे, वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव नेे उनके जन्म दिन पर शुभकामनाएं देतेे हुए कहा, बिहार मेें तेजस्वी के नेतृत्व में नए सरकार की गठन होने जा रही है, अब बिहार के युवाओ कष्ट खत्म होनेे वाला है।