परीक्षा से पहले बिहार बोर्ड ने फिर गए स्कूल कोड में बदलाव

0
194
biharboard

नोट करें स्कूल का नया कोड
बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने से एक दिन पहले पहले बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, और फिर कई सकूलो के कोड बदल दिए है, इसके तहत बड़ी संख्या में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों का कोड बदला गया है. स्टूडेंट्स, शिक्षकों व अभिभावकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए. बोर्ड ने 2007 में इंटर को माध्यमिक से अलग कर दिया था, उस समय स्कूलों को नए कोड दिए गए थे, अब 16 साल बाद फिर से स्कूलों का कोड बदला जा रहा है. जहां पुराने कोड 10 अंकों के थे, वहीं नए कोड में एक अंक बढ़ाकर उन्हें 11 अंकों का कर दिया गया है

INAD1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here