बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार के लोग सीएम के कार्यो से नाखुश है, और एनडीए को चुनाव से पहलेे यह एहसास हो चुका है कि परिणाम उनके पक्ष में नही आएंगे। बिहार के विभिन्न सरकारी आॅफिसो में लाखो पद रिक्त है, लेकिन 15 सालो में नीतीश कुमार ने बिहार में एक भी बड़ी नियुक्ति नही की। यहा के युवक हाथो में डिग्री लिए नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खाते फिर रहा है। नीतीश के शासन में बिहार में अपराधियो के हौसले बुलंद है, बिहार में रोज हत्या, लूट, डकैती और अपहरण हो रहा है, फिर भी शासन के लाोग कहते है कि बिहार में अमन-चैैन है। सरकारी आॅफिसो का हाल यह है कि बिना कुछ दिए कोई काम नही होता। वही आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, नीतीश कुमार के राज बिहार का कानून और व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुका है।