बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बिहार में जीत की दावा करते हुए कहा, बिहार के सीएम को काम करने की इच्छा शक्ति खत्म हो चुकी है, उन्हें रिटायर्ड होना जरुरी है, उन्होंने बनाए गए बिहार बजट का 40 फिसद भी खर्च नही किया, लाखो पद खाली रह गए लेकिन नियुक्ति नही की। उनके राज जितने भी बिहार में सुगर, जुट मील, पेपर कारखाने चल रहे थे, सभी बंद हो गए, नीतीश से लोग काफी गुस्से में है, उनकी सभा चप्पले चल रही है, आरजेडी के साथ हर जाति और धर्म के लोग है, मै सीएम बना तो सीधे जनता के बीच जाएंगे। लालू राज में गरीबो का काफी उत्थान हुआ, उनके राज में गरीब सीना तानकर चल रहे थे। नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, चुनाव जीते आरजेडी के साथ और चोर दरबाजे से बीजेपी के साथ हो गए, कुर्सी के लिए वे किसी को धोखा दे सकते है।