बोले एलजेपी सुप्रीमो चिराग
एलजेपी सुप्रीमो सह सांसद चिराग पासवान ने पटना में शुक्रवार को फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, वे पक्के जातिवादी नेता है, हमने उनसे बाते की तो उन्होंने कहा, आप कहा ब्राहमण और बनिया में लगे है, परिवार के लिए सोचिए और मंत्री बनाईए। चिराग ने कहा, नीतीश के काम से बिहार के ज्यादा लोग नाखुश है, क्यांकि उन्होने 15 सालो में बिहार के लिए कुछ नही किया। सिर्फ हवा करते रहे है। चाचा के सवाल पर उन्होंने कहा, वे क्या बोल रहे है, उससे उनको कोई मतलब नही है।