बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को खगड़िया में एक चुनावी सभा में कहा, मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान निहत्थे पर पुलिस ने गालिया चलाई, लेकिन बिहार के सीएम इसस पर अभी तक चुप्पी साधे हुए है, मुंगेर ककी एसपी ने दल के एक बड़े नेता की बेटी है, वे बोलेंगे भी कैसे। तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा मुंगेर में किसके आदेश पर गोली चली, यह तो सीएम को बताना होगा। उनके राज में बिहार में 60 बड़े घेटाले हुए, लेकिन अधिकांश फाईले जला दी गई, और कुछ नही हुआ। नीतश राज में अपराधी बेखौफ हो गए है, दिनदहाड़े, हत्या, लूट और डकैती हो रही है, वही दूसरी ओर आरजेडी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत यादव ने कहा, सच छिपाना बिहार के सीएम का काम है, इसवार के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखा देगी।