मांगीे सभी विभागो से सूची
रोजगार को लेकर नई सरकार एक्शन में है, बहुत जल्द बिहार के सरकारी विभागो में बड़े पैमाने पर नियुक्तिया होगी, सीएम के निर्देश पर शुक्रवार को कार्मिक विभाग ने सभी विभाग के प्रधानो से खाली पड़े पदो की सूची तत्काल भेजने को कहा, साथ ही वैस से संविदा कर्मी जो अभी कार्यरत है, सरकार ने उसकी भी सूची तलब की है, विभागीय सूत्रो की माने तो नियुक्ति के लिए सरकार एक साथ बड़े पैमाने पर वैकेसी निकालेगी।