बोले जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी
जेडीयू के प्रधान सचिव केसी त्यागी ने पटना में बुधवार को एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा, अभी राजनीति में आए कुछ ही दिन हुए है, औैर बड़े-बड़े बात बोलने लगे है, देश में एनडीए का नेता नरेन्द्र मोदी है तो बिहार का नेता नीतीश कुमार। एलजेपी ने बिहार में स्वार्थ के कारण एनडीए से अलग हुआ, जो उनके लिए चुनाव में काफी मंहगा पड़ेगा। बिहार में एनडीए का हिस्सा बीजेपी, हम, और जेडीयू है, बीजेपी नेे एलजेपी को स्पष्ट चेतावनी दे दी है कि चुनाव में देश के प्रधानमंत्री कान नही होना चाहिए।।