झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर
झरखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को भाजपा नेता अनुरंजन अशोक ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है कि लालू यादव एक सजायहपफता कैदी है और वे जेल मैनुअल के बिरुद्व विधायको से फोन पर बात कर रहे है, जिसका आॅडियो वायरल हुए है, जेल से बिहार के भाजपा विधायक ललन पासवान से बात की है, याचिका में यह भी कहा गया है कि झारखंड सरकार उन्हें जेल के बदले एक अधिकारी के अवास में रखा है। ऐसी हालत में उन्हें जेल से बाहर रखना सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नही है, झारखंड सरकार को उन्हें अधिकारियों के अवास के बदले जेल में रखने की व्यवस्था करनी चाहिए। अन्य कैदियो के लिए जेल तो लालू जी के लिए क्यो नही।