बोले लालू को बीमार उन्होंने किया
लालू के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वे आरजेडी आॅफिस तो पहुंचे लेकिन उन्हें रिसिव करने नही आए प्रदेश अध्यक्ष। तेजप्रताप प्रदेश अध्यक्ष के इस हरकत नाखुश हो गए और आफिस के बाहर पत्रकारो से बात करते हुए कहा, जगतानंद ने ही उनके पिता को बीमार कर दिया, लालू जी बाहर होते तो उनकी इस हरकत को कभी बर्दाश्त नही करते, वे पार्टी के अंदर एक छत्र राज चला रहे है, हसनपुर क्षेत्र से मैं विधायक हूं, लेकिन उन्हें भी उन्होंने सम्मान नही दिया, मैं किसी से डरने वाला नही, जो बोलना होता है, उसे मूंह पे बोल देता हूं। वे पार्टी के कार्यकर्ताओ को भी सम्मान नही देते है, पार्टी कार्यकर्ताओ के बल पर चलती है। उन्होंने कई विधायको को भी अपमान किया है, जो बर्दाश्त नही किया जा सकता। तेजप्रताप के बयान पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता रजनीकांत यादव से पूछा तो उन्होंने इस मसले पर कोई जबाब देने से इंकार कर दिया।