सारण में अज्ञात वाहन से सोमवार को कुचलकर एक 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना सलिमापुर और असांव गांव के बीच की है, जहां सोमवार को मढ़ौरा- इसुआपुर हाइवे पर वाहन की चपेट में छात्र आ गया। वाहन की इतनी तेज रफ्तार में थी कि करीब 15 मीटर दूर तक छात्र को घसीटती चली गई। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ लग जाने के कारण जाम लग गया। आक्रोशित ग्रामीण वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस के अनुसार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान असांव गांव निवासी संजय कुमार राम के छोटे बेटे अमर कुमार के रूप में की गई है।
घर से कोचिंग के लिए निकला था
परिजनों के अनुसार अमर उच्च विद्यालय मढ़ौरा में दसवीं का छात्र था। सोमवार को वह कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला था। अमर के साथ उसका बड़ा भाई 16 वर्षीय मदन कुमार और दो दोस्त भी थे। अमर मुख्य पथ से 2 सौ मीटर आगे ही बढ़ा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया।