चिराग एनडीए से गए कहा, हाफ तो है ही

0
560

बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा
आरलएसपी के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र प्रसाद कुशवहा ने पटना में सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, तेजस्वी मुंगेरी लाल का हसान सपने देख रहा है, बिहार के लोग उनके माता-पिता का 15 साल का शासन नही भूला है, और रही कांग्रेस की बात तो देश में हथरश में हुए कांड को लेकर बदनाम हो चुका है, और मुंबई में सुशांत मर्डर केस में भी कांग्रेस की चुप्पी संदेह के घेरे है, इसवार तो बिहार के चुनाव में कांग्रेस का जीरो पर आउट होनो तय है, चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कहा, चिराग एनडीए से गए कहा है, एनडीए में तो हाफ बने हुए है, एलजेपी मैदान में बीजेपी के खिलाफ कहा उम्मीदवार दे रही है, एलजेपी तो जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here